काठमांडू। नेपाल के कोशी प्रांत में सीपीएन (यूएमएल) के नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में आ गई है। जनता समाजवादी पार्टी ने बुधवार को सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया, जिससे सरकार अल्पमत में आ गई।

पांच महीने पहले कोशी में यूएमएल के हिकमत कुमार कार्की के नेतृत्व में सरकार बनी थी। केंद्र सरकार में सत्ता संतुलन में बदलाव के बाद कोशी पर भी असर पड़ा।

कोशी में 93 सांसद हैं, जिनमें सीपीएन यूएमएल के 40, नेपाली कांग्रेस के 29, सीपीएन माओवादी केंद्र के 13, आरपीपी के 6, सीपीएन यूएस के 4 और जेएसपी के 1 सांसद हैं। यूएमएल और आरपीपी के साथ मिलकर 46 सांसद हैं। हालांकि बहुमत के लिए 47 सांसदों के समर्थन की जरूरत है।

जसपा की एकमात्र सांसद निर्मला लिम्बु ने यूएमएल के नेतृत्व वाली सरकार से इस्तीफा दे दिया। अब इस अल्पमत सरकार को 30 दिनों के भीतर विश्वास मत हासिल करना होगा। उल्लेखनीय है कि केवल कोशी में यूएमएल की सरकार है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version