जामताड़ा। चुनाव को लेकर जामताड़ा जिले में उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई करते हुये 16 लाख 75 हजार जब्त किया है। जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय के निर्देश पर जिले के अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाकों के अलावा अन्य सभी स्थानों में उड़नदस्ता दल (एफएसटी) के माध्यम से 24 घंटे नजर रखी जा रही है। यह पैसे मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र से बरामद हुये हैं।

इसी क्रम में  मिहिजाम थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक में एफएसटी टीम  को मिली सूचना के आधार एक व्यक्ति से 16 लाख 75 हजार 3 सौ रुपए नकद प्राप्त हुये। जिसे कार्रवाई करते हुये जब्त किया गया एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।

स्पष्ट जानकारी नहीं है 
एक व्यक्ति के पास से इतनी बड़ी रकम बरामद होना संदेह उत्पन्न करता है। मामले की विधिवत्त जांच होने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर किस मद में इतनी बड़ी राशि ले जाई जा रही थी। प्रशासन के द्वारा फिलहाल बरामद हुई राशि किसके पास से मिला है यह उजागर नहीं किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version