फारबिसगंज/अररिया। भारत के सीमा से सटे सुनसरी जिला के देवानगंज स्थित महतो टोल में नेपाल पुलिस ने एक मिनी ट्रक से 440 किलो गांजा बरामद किया है।

कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर ने शुक्रवार को बताया कि मिनी ट्रक जब्त करते हुए पुलिस ने चालक मकवानपुर निवासी चंद्र बहादुर सहित सवार मोरंग के बल बहादुर अगला लिम्बु एवं सुनसरी देवानगंज निवासी अरविंद पाल को गिरफ्तार किया है। सुनसरी पुलिस के अनुसार इनलोगो के पास से एक लाख 50 हजार इंडियन करंसी, 52 हजार नेपाली करंसी और पांच मोबाइल भी बरामद किया है। जब्त गांजा, मिनी ट्रक और गिरफ्तार सभी को सुनसरी पुलिस कस्टडी में रख आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version