पूर्वी चंपारण। जिले में आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से जिला के सभी मतदाताओं को 25 मई को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया।

साइकिल रैली का शुभारंभ मोतिहारी समाहरणालय स्थित महात्मा गांधी उद्यान से किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। साइकिल रैली मुख्य पथ से कचहरी चौक, बलुआ चौक, टाउन थाना, गांधी चौक, मीना बाजार, ज्ञान बाबू चौक, स्टेशन रोड होते हुए गांधी संग्रहालय के पास संपन्न हुई। रैली का आयोजन जिला साइक्लिंग संघ व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, संरक्षक अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version