रांची। नगर निगम द्वारा अटल स्मृति वेंडर मार्केट में अतिक्रमण के चलते 70 खाली दुकानों पर ताला लगाया गया। मार्केट के ग्राउंड और पहले तल्ले पर सर्जना चौक से कचहरी चौक तक के वेंडरों को लॉटरी के माध्यम से चबूतरे आवंटित किये गये थे, जिसके बाद सर्जना चौक से कचहरी चौक तक के इलाके को नो वेंडिग जोन घोषित किया गया था। आवंटन के बाद 70 चबूतरे खाली रह गये थे, जिसे निगम ने आवंटित नहीं किया था। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कई वेंडर के द्वारा खाली चबूतरे पर कब्जा कर लिया गया है। इसके बाद प्रशासक के निर्देश पर दुकानदारों को चिह्नित कर कार्रवाई करने और खाली दुकानों में तालाबंदी के लिए कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने पाया कि लगभग 30 दुकानदारों ने खाली चबूतरे पर अतिक्रमण कर अपनी दुकान का विस्तार किया है। इस पर कमेटी ने अतिक्रमण हटाते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version