पाकुड़। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ईडी का सम्मन मिलने की खबर पर कहा कि वक्त आने पर सवालों का जवाब देंगे। मंत्री आज पाकुड़ में कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी पर चर्चा करने पहुंचे थे, इसी दौरान मुलाकात में कहा कि पाकुड़ की मीडिया भी मुझे 25-30 साल से देख रही है, मेरा क्या छवि रहा है। लेकिन कुछ पार्टी के लोग मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे पास काम को लेकर सभी दल के लोग आते हैं और इंसानियत की नाते मैं लोगों को मदद, सहयोग करता रहा हूं । उन्होंने कहा कि ईडी के समन की जानकारी मिली है कल सवेरे रांची पहुंचेंगे और अपने आप को जवाब के लिए तैयार करेंगे। जनता सब समझ रही है। झामुमो पार्टी के साथ मेरा पुराना संबंध रहा है। विजय को लगातार दो बार जीत हमने दिलाया है और इस बार 2024 के चुनाव में मजबूती से उनकी जीत सुनिश्चित है। ईडी जांच कर रही है, जांच करें जो सही है वही कहेंगे।