लोहरदगा। किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत पाखर के डहरबाटी माकोघाट में बॉक्साइट लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इसमें ट्रक चालक को कई जगह चोटें आई है। जबकि ट्रक वाहन को काफी क्षति पहुंची हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को रात्रि में ट्रक वाहन पाखर बॉक्साइट माइंस से बॉक्साइट लोडिंग कर लौट रहा था,इसी दरमियान माकोघाट के समीप बारिश के कारण सड़क फिसलन हो गया। इसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट से अधिक गहरी खाई में गिर गया। वहीं ट्रक नारी गांव निवासी ज़ाकिर अंसारी के नाम से बताया जा रहा है।