रांची। शहर के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रातू रोड दुर्गा मंदिर के समीप से दिनदहाड़े बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से झपट्टा मारकर डेढ़ लाख रुपये छीन लिए। इस संबंध में पंडरा ओपी क्षेत्र के इटकी निवासी रंजीत सिंह ने पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।

बताया जा रहा है कि रंजीत सिंह एचडीएफसी बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाल कर घर जा रहे थे। इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर पैसों से भरा बैग छीन लिया। इस बाबत कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version