रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आरपीएफ ने पिछले दो दिनों में दो लोगों को पकड़ा है। टीम ने कार्रवाई करते हुए हिंदपीढ़ी के स्टार साइबर कैफे से मोहम्मद मिस्टर अंसारी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 21 ई टिकट और 31 हजार रुपए बरामद किये है।

जबकि चुटिया थाना क्षेत्र के प्रगति पथ स्थित मां साइबर कैफे में छापेमारी कर रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 11 रेलवे ई टिकट और 9800 रुपये जब्त किए गए है। रांची आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक दिगंजय शर्मा ने बुधवार को बताया कि रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version