रांची। एक्वा वर्ल्ड मछली घर में रविवार को हॉली डे शृंखला के अंतर्गत कार्टन संडे आयोजित किया गया। यह बच्चों के नाम रहा। बच्चों के लिए एक सेल्फी कॉर्नर बनाया गया था, जहां बच्चे सेल्फी ले रहे थे। इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस कंपटीशन भी हुआ। कार्यक्रम में बच्चों को एक्वा वर्ल्ड ग्रुप की को चेयरपर्सन डॉ विद्या झा ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर निदेशक सुमित रूंगटा, संतोष कुमार, शांभवी प्रभा, आनंद आदि भी उपस्थित थे। 2 जून को समर हॉली डे शृंखला के अंतर्गत हॉरर थीम पर आधारित विशेष कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे से किया जायेगा।

विजेताओं की सूची
फैंसी ड्रेस-आकाश आनंद, श्रेया प्रिया, रविशंकर
क्विज-संजना, सोना, दानिन, निषाद, पुलकित, साध न्यास, शिवांश, गुनित, जोहैन, आरव

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version