रांची। गोशाला न्यास में रविवार को चिन्मय मिशन के आचार्य स्वामी परिपूर्णानंद ने गो पूजन और गो सेवा कर गो माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। रांची गौशाला न्यास के प्रवक्ता मनीष लोधा ने बताया कि गोपूजन से पहले रांची गौशाला न्यास के अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार, राजकुमार टिबडेवाल ने स्वागत किया। कार्यकारिणी समिति की बैठक में कार्यक्रमों के लिए संयोजक बनाये गये। मंत्री प्रदीप राजगढ़िया ने कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। इसमें रतन कुमार जालान, सज्जन सर्राफ, किशोरी लाल चौधरी, एसएन राजगढ़िया, राजेंद्र बंसल, सुरेश जैन, प्रेम मित्तल, मनीष लोधा, कमल खेतावत समेत अन्य मौजूद थे।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version