रांची। रांची रेलवे स्टेशन से चुराये गये 9 माह के बच्चे शुभम लोहरा की चोरी की गुत्थी एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी के द्वारा बनायी गयी पुलिस टीम ने सुलझा ली है। बच्चों को चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों सहित कुल पांच को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चोर गिरोह के कटक मालगोदाम निवासी राधा साहू (38), उसका दूसरा पति पुरुलिया बंगाल निवासी अमित सनातन (36), महिला का बेटा टिक्की उर्फ सुनील (18) और बच्चा खरीदने वाली महिला ब्रह्मपुर ओड़िशा निवासी नुदरत जहां (37) और सुहाना बेगम (22) शामिल हैं। 60 हजार नगद मिला था, बच्चा चोरी करने वाले को 58 हजार ऑनलाइन दिया
पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली की 58500 रुपये में राधा साहू ने शुभम को चोरी करने के बाद बच्चे को नुसरत को बेचा था। नुसरत को पहले सुहाना ने संपर्क किया था। उसने बताया था कि उसकी बड़ी गोतनी को औलाद नहीं है। इसलिए उसे एक बच्चा चाहिए। इसके बाद नुसरत ने चोर गिरोह की सदस्य राधा से संपर्क किया। उसे एक बच्चा देने के लिए सुहाना ने कहा। राधा तैयार हो गयी और अपने पति अमित पाल व बेटे के साथ मिलकर योजना बनायी। फिर तीनों रांची रेलवे स्टेशन आ गये। रांची रेलवे स्टेशन पर तीनों ने मिलकर पहले ऐसे छोटे बच्चे की तलाश शुरू की जिसे चुराया जा सकता था। इसके बाद स्टेशन के पास ही आराम कर रहे लातेहार के गारू इलाके के रहने वाले प्रदीप लोहरा, उसकी पत्नी मीना और उनके साथ खेल रहा 9 महीने के बच्चे शुभम को देखा। तीनों ने मिलकर उसे टारगेट किया और उसके पास आकर बैठक गये। राधा महिला थी, इसलिए उनपर कोई शक नहीं हुआ। तीनों ने उनके बातचीत करना शुरू किया। काफी देर तक तीनों वहां बैठकर उनसे घुल मिल गये।
चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया
पूछताछ में राधा ने बताया कि प्रदीप लोहरा अपनी पत्नी के लिए कुछ खाने का सामान लाने गया। मौका पाकर राधा ने एक कप चाय लायी और मीना को उसमें नींद की दवा डाल पिला दी। मीना को झपकी आ गयी। वह सो गयी। इसी का फायदा उठा राधा, अमित और उसके बेटा तीनों ने मिलकर शुभम को चुराया और लेकर रांची रेलवे स्टेशन से भाग निकले।
हटिया रेलवे स्टेशन के पास छुप गया
बच्चा चोरी करने के बाद वहां से तीनों भाग कर पहले हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां काफी देर तक बच्चे के साथ रहे, फिर ओड़िशा के लिए खुलने वाली शाम की ट्रेन तपस्विनी एक्सप्रेस पकड़ नुसरत के गांव पहुंच गये। वहां नुसरत को बच्चा सौंपा दिया। बच्चे के लिए नुसरत ने ही 58500 रुपये राधा के पति अमित को आॅन लाइन ट्रांसफर किये थे। पुलिस जांच में जुटी है कि नुसरत ने जो बताया कि उसे 60 हजार सुहाना की गोतनी ने दी थी। लेकिन पुलिस पता लगा रही है कि बच्चा खरीदने में ढाई लाख से ज्यादा में सौदा हुआ था या नहीं।
राधा के पहले पति की हो चुकी है मौत, दूसरा पति है अमित
राधा ने पूछताछ में बताया कि उसके पहले पति की मौत हो चुकी है। उसका दूसरा पति अमित है। उसके साथ वह काफी दिनों से रह रही है। अमित ओड़िशा के कटक में ही एक होटल में काम करता है। वहीं उसका एक बेटा पहले पति से है। अमित ने बच्चा चुराने के लिए ओड़िशा से अपने होटल से चार दिनों की छुट्टी लेकर निकला था। उसने अपने होटल में झूठ बोला था कि उसे कुछ जरूरी काम है इसलिए उसे छुट्टी चाहिए।
तीन महीने पहले शादी हुई थी, बच्चा चोरी के आरोप में गिरफ्तार
सुहाना बेगम ने बताया कि उसकी शादी तीन महीने पहले हुई है। उन्हें नहीं मालूम कि बच्चा चोरी का है या नहीं। बताया कि उनकी सास ने कहा कि एक लावारिश बच्चा नुसरत लेकर आयी है। उसके बाद वो स्कूटी से नुसरत के पास पहुंची और बच्चे को लेकर घर आयी थी। सुहाना ने बताया कि उसने सास से पूछा भी तो उन्होंने लावारिश बच्चा बताया और कहा बच्चे को उसकी बड़ी बहू पालन पोषण करेगी। हलांकि सुहाना पूछताछ में बार-बार बयान भी बदल रही थी। जबकि चोरी के बच्चे को उसने ही नुसरत के साथ मिलकर घर ले गयी थी।
थानेदार ने देर तक बाइक से कई किलोमीटर पीछा किया
बच्चा बरामदगी मामले में रांची के चुटिया थाना प्रभारी सह इंसपेक्टर उमा शंकर ने बड़ी भूमिका निभाई। ओड़िशा के कटक में चार दिनों तक करीब 100 किलोमीटर का एरिया को कभी पैदल, कभी बाइक और कभी कार से छान मारा फिर रांची पुलिस को सफलता मिली है। बताया जाता है कि जब थाना प्रभारी टेक्निकल और मानवीय सूचना पर कटक पहुंचे तो उन्होंने तीनों बच्चा चोर को पकड़ने के लिए पहले दो दिन तक रात-दिन छापेमारी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। तीसरे दिन उन्हें जानकारी मिली कि तीनों बच्चा चोर कटक के मालगोदाम थाना क्षेत्र में रहता है। उसके बाद पुलिस की टीम को वहां पहुंचने से पहले तीनों आरोपी फरार हो गये। उसके बाद थाना प्रभारी ने स्थानीय थाना की सहायता से बाइक से पीछा शुरू किया लेकिन तीनों भाग निकले। उसके बाद तीनों को 50 किलोमीटर दूर एक रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुलिस की सहायता से रांची पुलिस ने दबोचा।