काठमांडू। नेपाल में विपक्षी दल गृहमंत्री रवि लामिछाने को संसद के बजट सत्र में अपना पक्ष रखने देने के लिए तैयार हो गए हैं। इसके साथ ही विपक्षी दलों ने कहा है कि सहकारी घोटाले में अपनी संलिप्तता को लेकर लामिछाने का बयान यदि संतोषजनक नहीं होगा तो संसद में पहले ही तरह उनका विरोध जारी रहेगा। हालांकि पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने वाली संसद की कार्रवाई अब तक शुरू नहीं हो पाई है।

प्रमुख विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के आह्वान पर आज सुबह विपक्षी नेताओं की बैठक हुई। संसद भवन में आयोजित विपक्षी मोर्चे की बैठक में गृहमंत्री को अपना पक्ष रखने देने पर सहमति बनी है। बैठक के बाद राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के प्रमुख सचेतक ज्ञानेन्द्र शाही ने मीडियाकर्मियों को बताया कि गृहमंत्री लामिछाने अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में संसद में अपना पक्ष रखना चाहते थे। विरोध कर रहे विपक्ष से उन्होंने अपना पक्ष रखने देने के लिए आग्रह किया था।

बैठक में शामिल जनता समाजवादी पार्टी के नेता राजकिशोर यादव ने कहा कि सदन में गृहमंत्री के बयान को लेकर विपक्षी मोर्चा एकमत है। यदि गृहमंत्री के बयान से विपक्षी दल संतुष्ट नहीं हुए तो सदन में अवरोध की रणनीति आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को अपना पक्ष रखने दिया जाएगा फिर उस पर जवाब भी दिया जाएगा। गृहमंत्री का जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो सदन की कार्यवाही आगे भी बाधित करेंगे।

नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शेखर कोईराला ने कहा कि सहकारी घोटाले में गृहमंत्री की भूमिका को लेकर संसदीय समिति गठित करने के लिए सरकार तैयार हो गई है। डॉ. कोइराला ने कहा कि सुबह 8 बजे से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक चल रही है, जिसमें कार्यादेश को लेकर सहमति जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version