रांची। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की समाप्ति के दिन एक जून को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडी गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है। बैठक में गठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है। इसमें लोकसभा चुनाव के संभावित परिणाम और चुनाव अभियान की समीक्षा की जायेगी। बैठक में कल्पना सोरेन और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी शामिल होंगे। वे एक जून को दिल्ली जायेंगे।