रांची। जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर दाखिल राकेश कुमार झा की जनहित याचिका पर सुनवाई सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट में हुई। मामले में जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के स्पेशल आॅफिसर कृष्ण कुमार कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए। उनकी ओर से कोर्ट को बताया गया कि जेएनएसी क्षेत्र में बिल्डिंग के बेसमेंट या पार्किंग में कब्जा के मामले में 46 बिल्डिंग को चिह्नित किया गया।

इनमें से 31 बिल्डिंग पर कार्रवाई कर उसके बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था बहाल करायी गयी। इस पर प्रार्थी की ओर से आपत्ति जताते हुए कोर्ट को बताया गया कि वर्ष 2017 में जेएनएसी ने आवासीय बिल्डिंग का व्यवसायिक उपयोग, नक्शा विचलन आदि से संबंधित 535 अवैध भवनों को नोटिस जारी किया था, लेकिन अब तक के आंकड़े के अनुसार जेएनएसी क्षेत्र में 1257 अवैध बिल्डिंग बने हैं। इस पर कोर्ट ने जेएनएसी को निर्देश दिया कि वह कमेटी बनाकर जेएनएसी में अवैध बिल्डिंग को चिन्हित करें और उन पर हुई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट दाखिल करें। कोर्ट के मामले में अगली सुनवाई 27 जून निर्धारित की है। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता रोहित सिन्हा एवं अखिलेश श्रीवास्तव ने पैरवी की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version