बोकारो। चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आज जो जनसैलाब इस सभा में उमड़ा है, इसे देखकर दावे के साथ कह सकता हूं कि दो गुना वोट से हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं। इंडी गठबंधन ने किस प्रकार से झारखंड को लूटने का काम किया, अब वह किसी से छिपा नहीं है। कोयला, बालू, लोहा, जमीन सबको लूट डाला। अभी जो टेंडर घोटाला हुआ, उसे भी कैसे भुला जा सकता है। झारखंड सरकार के मंत्री के निजी सचिव के नौकर के यहां से 30 करोड़ नकद मिल रहा है। यह सब किसका पैसा है। सब लूट का है। लूट-लूट कर ये लोग झारखंड को खोखला कर दिये हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विकसित भारत का संकल्प है, उसे हमें पूरा करना है।