बोकारो। आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि आज जिस हिसाब से सभा में भीड़ की उपस्थिति है, उसे देखकर लग रहा है कि नामांकन सभा नहीं यह जीत की सभा है। सुदेश महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने इस प्रदेश के दायित्व को एनडीए के परिपेक्ष्य में 14 की 14 सीट जीत का नारा तय किया है। इस बार 400 पार का उत्साह पूरी जनता में साफ दिखाई दे रहा है। हमारा संकल्प स्पष्ट है कि हम 2047 तक भारत को श्रेष्ठ देश की श्रेणी में शामिल करना चाहते हैं। इसलिए आपका वोट हासिल करना चाहते हैं। इंडी गठबंधन बता दे कि उनका दूल्हा कौन होगा। अभी तक तय नहीं कर पाये और बाराती निकाल दिये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version