रांची। भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह भाजमो के रांची लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र तिवारी कल पूर्वाहन 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय समेत रांची जिला के भाजमो कार्यकर्ता, रांची के विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे

। श्री तिवारी सुबह 10 बजे मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में पूजन कर, 10.15 बजे फिरायालाल चौक पर अमर शहीद परमवीर अल्बर्ट एक्का को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा 10.30 बजे रांची विश्वविद्यालय के गेट के समीप अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय जायेंगे तथा 11 बजे अपना पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद बिरसा चौक जाकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version