रांची। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय अंतर विद्यालय टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 3 मई से 5 मई तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में शहर के 15 विद्यालयों के अलग-अलग आयु वर्ग के कुल 97 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं, जो चार श्रेणियों में विभाजित किये गये हैं। पहले दिन मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह सबरवाल, विद्यालय की सेक्रेटरी किरण मेहता एवं अन्य अतिथियों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सेक्रेटरी किरण मेहता ने मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह सबरवाल को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

वहीं विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सिमी मेहता ने सेक्रेटरी किरण मेहता को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि वह विद्यालय कि एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सिमी मेहता एवं सेक्रेटरी किरण मेहता के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जिन्होंने उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर अपने विद्यालय में आयोजित टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर समरजीत सिंह (जनरल सेक्रेटरी झारखंड स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन) ने युवा प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। पहले दिन बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के प्रथम दौर की टीम स्पर्धा संपन्न हुई। पहले सेमीफाइनल मैच में बालक वर्ग में डीपीएस पब्लिक स्कूल ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सुरेंद्रनाथ स्कूल ने मदर इंटरनेशनल स्कूल को हराकर फाइनल राउंड में प्रवेश किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version