रांची। समन की अवहेलना मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ इडी की शिकायतवाद पर सीजेएम कोर्ट ने संज्ञान लिये जाने के बाद शनिवार को हेमंत सोरेन की उपस्थिति चौथी बार सीजेएम कोर्ट में नहीं हुई। मामले में हेमंत सोरेन की ओर से सीजेएम कोर्ट के समान आदेश को चुनौती दी गयी है। हाइकोर्ट में यह मामला अभी लंबित है। बता दें कि इस संबंध में इडी की ओर से शिकायतवाद संख्या 3952-2024 सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया गया है।
शिकायतवाद में शिकायतकर्ता इडी की ओर से बताया गया है कि हेमंत को इडी ने जमीन घोटाला मामला में 10 समन किया था, जिसमें से मात्र दो समन पर ही हेमंत सोरेन इडी के समक्ष उपस्थित हुए थे। यह इडी के समन की अवहेलना है। हेमंत इडी के समक्ष 20 जनवरी को 8वां समन और 31 जनवरी को दसवें समन में हेमंत उपस्थित हुए थे। सुनवाई के दौरान इडी की ओर से दलील देते हुए कहा गया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समन मामले में इडी ने दिल्ली में सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया था।