रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम मामले में इडी ने हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद और कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी तापस घोष और संजीत कुमार को शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया। कोर्ट में पेशी के दौरान तापस, संजीत और इरशाद अख्तर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का आग्रह किया।

इसके बाद कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं इनकी रिमांड पर अब कोर्ट सोमवार को फैसला सुनायेगी। बता दें कि इडी ने गुरुवार को तीनों को समन भेजकर रांची स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। कई घंटों तक चली पूछताछ के बाद देर रात तीनों की गिरफ्तार कर लिया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version