रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने गुरूवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर भारत निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा किया है। दो राष्ट्रीय दलों के अध्यक्ष को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी नोटिस का हवाला देते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि लगभग 15 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नफरती बोल की शिकायत आयोग से की गयी थी, उस पर क्या कार्रवाई हुई, पीएम और भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी को चुनावी सभा करने से रोका क्यों नहीं गया? सुप्रियो ने कहा कि पांच चरण के मतदान के बाद स्वाभाविक रूप से यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या भारत निर्वाचन आयोग निष्पक्षता से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है, जिसके लिए दुनिया भर में उसका साख हुआ करती थी। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज फिर निर्वाचन आयोग ने दो राष्ट्रीय पार्टियों के अध्यक्ष को नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि चुनावी सभाओं में हिंदू-मुस्लिम नहीं करना है। वह तो इंडी दल के नेता कभी नहीं करते लेकिन जो दल और उसके नेता अक्सर हिंदू मुस्लिम,भैंस, मंगलसूत्र की बात करते हैं। उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई यह आज बड़ा सवाल है। सुप्रियो ने दोनों राष्ट्रीय पार्टी को दी गयी नोटिस को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि इसमें कहा गया है कि चुनाव प्रचार के दौरान आप संविधान की बात नहीं करेंगे, अग्निवीर की बात नहीं करेंगे, यह पूरी तरह से हास्यास्पद है। सरकार अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को चौकीदार बनाए, भाजपा के नेता और उम्मीदवार संविधान बदलने के लिए 400 के पार की बात करें और हम इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच नहीं लेकर जाएं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने फार्म 17 सी का हवाला देते हुए कहा कि आज निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता खतरे में है, जिस तरह से से भाजपा के स्टार प्रचारक ही नहीं बल्कि सक्षम सदस्य में हर बूथ पर 28 हजार वोट बढ़ा दिए। इससे उन पर सवाल उठता है।
निशिकांत दुबे पर इडी के समन वाले पोस्ट पर कार्रवाई करने की मांग
सोशल प्लेटफार्म पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा मंत्री बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को इडी के समन वाले पोस्ट पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इडी से भी अपना रुख साफ करते हुए भ्रामक जानकारी के लिए कार्रवाई करने की मांग की है। झामुमो नेता ने कहा कि गोड्डा लोकसभा से उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए यह सब किया है, क्योंकि जिन दो मंत्रियों को समन की झूठी खबर फैलाई गयी है। वह दोनों गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के जरमुंडी और मधुपुर से विधायक हैं। इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कहा कि मीडिया के कुछ लोगों को भी पत्रकारिता की तिलांजलि नहीं देनी चाहिए।