रांची। झारखंड हाई कोर्ट के चार एस्केलेटर की खराब स्थिति को देखते हुए मंगलवार को हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने एस्केलेटर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋतु कुमार ने कहा कि 12 जून से हम लोग हाई कोर्ट के नए भवन में आए लेकिन उसके बाद से हाई कोर्ट के चार एस्केलेटर एक साथ कभी चलते नहीं देखे गए। एस्केलेटर के खराब रहने से अधिवक्ताओं एवं हाई कोर्ट आने वाले मुवक्किलों को प्रतिदिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि चार में से तीन एस्केलेटर खराब हैं और वह नहीं चल रहे हैं। इस संबंध में हाई कोर्ट प्रबंधन एवं हाईकोर्ट की बिल्डिंग कमेटी को भी जानकारी दी गई थी लेकिन उनकी ओर से कुछ नहीं किया गया। इससे आजिज होकर आज वकीलों ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी है। श्रद्धांजलि देने के बाद अधिवक्ताओं ने नीचे वाले एस्केलेटर का प्रयोग बंद कर दिया।