रांची। मारवाड़ी ब्राह्मण सभा भगवान श्री परशुराम जयंती पर 10 मई को विभिन्न आयोजन करेगा। ब्राह्मण सभा रांची में प्रात: 9 बजे सालासर मंदिर प्रांगण मे हवन व पूजन का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्य यजमान योगेश सारस्वत सहपत्नी रहेंगे। आचार्य श्याम सुंदर भारद्वाज हवन पूजन सम्पन्न कराएंगे।

संस्था के अध्यक्ष रमेशचंद शर्मा और मंत्री किशनलाल शर्मा ने बताया कि परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ती3 बजे से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें 501 निशान ध्वजा के साथ भजन मंडली, अनुपम झांकी, ढोल नगारा, बैंड बाजा संग नगर भ्रमण करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version