रांची। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को मंगलवार को पीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। दोनों की गिरफ्तारी 5 मई को हुई थी। रांची पीएमएलए (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट से अनुमति के बाद एजेंसी दोनों से 14 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर से इडी ने 35.23 करोड़ रुपये नगद बरामद किये थे। वहीं संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से तीन करोड़ रुपये बरामद हुए थे। इसी केस में एजेंसी मंत्री आलमगीर आलम को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version