इंडियन प्रीमियर लीग में सूर्यकुमार यादव की सेंचुरी के दम पर मुंबई इंडियंस ने चौथी जीत दर्ज की। टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। यह हैदराबाद की पिछले 4 मैचों में तीसरी हार रही।
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने 48 और पैट कमिंस ने 35 रन बनाए। मुंबई से हार्दिक पंड्या और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट लिए।
मुंबई ने 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 102 रन बनाए, उन्होंने तिलक वर्मा के साथ 143 रन की पार्टनरशिप की। हैदराबाद से पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार और मार्को यानसन ने 1-1 विकेट लिया।