रांची। झारखंड में मंत्री आलमगीर आलम के करीबियों के ठिकानों से मिले 25 करोड़ रुपये से अधिक मामले की चर्चा पीएम मोदी ने भी की है। ओड़िशा के नबरंगपुर में सोमवार को एक चुनावी सभा में उन्होंने इस मामले को उठाया। कहा कि पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों के पहाड़ मिले हैं।

पीएम मोदी ने लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि पैसों की चोरी और अवैध कमाई बंद की जानी चाहिए कि नहीं? ऐसा करने के चलते उन्हें गालियां पड़ रही हैं। उन्हें गाली खाकर भी काम करना चाहिए कि नहीं। जनता के पाई पाई को बचाना चाहिए कि नहीं। पीएम ने जनधन खाता, आधार के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ और इसकी राशि (पीएम आवास, मनरेगा, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला गैस वगैरह) सीधे लाभुक के खाते में दिये जाने की बात कही। साथ ही इसके जरिए योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को दिये जाने और लूट खसोट बंद किये जाने को मोदी की गारंटी बताया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version