रांची। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को वोटिंग होना है। इसे लेकर गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में पुलिस प्रेक्षक जलिन्दर डी सुपेकर ने एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक की।

बैठक में पुलिस प्रेक्षक ने आदर्श आचार संहिता के दौरान जिला पुलिस के जरिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में सुरक्षा बल की बूथों में प्रतिनियुक्ति, चेक नाका पर प्रभावी चेकिंग, अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और व्यापार के खिलाफ पुलिस एवं उत्पाद विभाग के संयुक्त टीम के जरिये छापेमारी करने, मादक पदार्थों के खरीद-बिक्री और भंडारण एवं उसमे संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ छापेमारी करने, शस्त्र अधिनियम के तहत आरोप पत्रित आरोपितों के विरुद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।

इसके आलावा सक्रिय अपराधियों के खिलाफ समर्पित सीसीए प्रस्ताव की समीक्षा करते हुए सभी अपराधियों के विरुद्ध नियत अवधि में कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला पुलिस को भयमुक्त वातावरण में चुनाव कार्य सम्पन्न कराने के लिए मतदान केंद्र और समीपवर्ती क्षेत्रों में आसूचना संकलन एवं आमलोगों के बीच विश्वास बहाली के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version