रांची। झारखंड में लोकसभा चुनाव कराने के लिए प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी के अनुपस्थित रहने का मामला सामने आया है। पुलिस मुख्यालय के पत्र में इसका खुलासा हुआ है। डीजीपी के आदेश पर जिलों के एसपी को एक पत्र भी भेजा गया है। पत्र के अनुसार चतुर्थ चरण से पंचम चरण के मतदान के लिए प्रतिनियुक्त किये गये पुलिसकर्मियों के गमनागमन के संबंध में काफी शिकायतें मिल रही है।
विशेषकर सीआइडी, विशेष शाखा, एसआइबी, एसीबी एवं आइटीएस से प्रतिनियुक्त किये गये पुलिसकर्मी बिना किसी नोडल पदाधिकारी से संपर्क किये अपने नये प्रतिनियुक्त किये गये स्थल में न जाकर स्वेच्छापूर्वक अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाये गये। चुनाव ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त किये गये बलों के द्वारा अपने कर्तव्य से बिना किसी अनुमति के अनुपस्थित रहने की स्थिति में उनके साथ किसी प्रकार की घटना अथवा दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है। ऐसी परिस्थिति में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की स्थिति में चुनाव ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त किये गये वर्तमान जिला एवं अगले चरण के चुनाव ड्यूटी के लिए प्रतिनियक्त होने वाले जिलों के एसपी की संपूर्ण जिम्मेवारी होगी।
चुनाव ड्यूटी में तैनात बलों के आवागमन को लेकर दिशा-निर्देश का हो अनुपालन
लोकसभा चुनाव के षष्ठम चरण की चुनाव ड्यूटी के लिए विशेष शाखा, एसआइबी, एसीबी, सीआइडी, आइटीएस से हवलदार, सिपाही की प्रतिनियुक्ति बोकारो, धनबाद एवं रांची जिला में मंगलवार 21 मई से की गयी है। सभी पंचम चरण के चुनाव ड्यूटी को लेकर गिरिडीह जिला में प्रतिनियुक्त पर गये थे।
रांची और धनबाद के एसएसपी और बोकारो एसपी को षष्ठम चरण की चुनाव ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त किये गये बलों को लाने के लिए अपने-अपने जिले से एक-एक नोडल पदाधिकारी को गिरिडीह भेज कर प्रतिनियुक्त किये गये बलों को संकलित कराने का निर्देश दिया गया था। साथ ही साथ गिरिडीह एसपी को विषयांकित बलों की गणना सुनिश्चित कर षष्ठम चरण में आवंटित जिला के नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए पुलिस मुख्यालय के माध्यम से चुनाव ड्यूटी के लिए बलों के गमनागमन के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने को कहा है।