रांची । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड़ में चतरा लोकसभा क्षेत्र के सिमरिया के मुरवे फुटबॉल मैदान में आज (शनिवार) अपराह्न तीन बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। चतरा से भाजपा के कालीचरण सिंह चुनाव मैदान में हैं। प्रधानमंत्री यहां की जनसभा में मतदाताओं से सिंह को जिताने की अपील करेंगे।

प्रधानमंत्री का भाजपा नेता हेलीपैड पर स्वागत करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री मोदी सभास्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंच पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कालीचरण सिंह, हजारीबाग के उम्मीदवार सदर विधायक मनीष जायसवाल और जिला अध्यक्ष रामदेव भोक्ता भी मौजूद रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version