रांची। लोकसभा चुनावों में भाजपा स्टार प्रचारकों के माध्यम से ताकत दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। झारखंड की धरती पर प्रधानमंत्री मोदी 11 मई को चतरा में पार्टी उम्मीदवार कालीचरण सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पलामू में भाजपा उम्मीदवार वीडी राम चाइबासा में गीता कोड़ा और लोहरदगा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में सिसई में जनसभा कर जनता और कार्यकर्ताओं में जोश भर चुके हैं। प्रधानमंत्री 14  मई को भी झारखंड दौरे पर आनेवाले हैं। वह गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के पेसम अरवाड़ मैदान में एनडीए के घटक दल आजसू के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थन में गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version