रांची। डोडा तस्करी करने जा रहे पांच तस्करों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शनिवार को यह कार्रवाई की। सूचना के बाद कोतवाली डीएसपी ने सुखदेवनगर थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि उसके अन्य साथी खूंटी से डोडा लेकर जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने बुंडू टोल प्लाजा के पास तीन तस्कर को पकड़ा। उसके पास से एक कार में सात क्विंटल डोडा बरामद किया गया।