रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हेहल अंचल पुल के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने आइटीसी के कलेक्शन एजेंट से ढाई लाख रुपये की छिनतई की है। जानकारी के अनुसार, कलेक्शन एजेंट कुंदन कुमार दुकान से पैसा कलेक्शन करके लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी उससे रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गया। पीड़िता कुंदन कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह आइटीसी में एजेंट के रूप में कार्यरत हैं। सुबह-सुबह वह दुकान से पैसे कलेक्शन करके जा रहा था। इसी दौरान हेहल अंचल पुल के पास बाइक पर सवार होकर आये एक अपराधी ने उससे पैसों से भरा थैला छीन कर फरार हो गया। बताया कि घटना की सूचना अरगोड़ा थाना पुलिस को दी है।