रांची। डीएसपीएमयू के कुलपति तपन कुमार शांडिल्य ने विश्वविद्यालय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रोफेशनल और पारंपरिक विभागों का निरीक्षण किया। प्रोफेशनल विभाग के अंतर्गत कुलपति डिपार्टमेंट आॅफ इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर गये। वहां उन्होंने कक्षाओं की समय सारिणी, शिक्षकों और विद्यार्थियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए समन्वयक पीयूषबाला और विभागीय शिक्षकों के साथ बैठक कर संवाद किया।

उन्होंने कहा कि जल्द ही इएलएल विभाग के लिए एक अलग पुस्तकालय की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने रसायन शास्त्र विभाग के प्रयोगशाला को अद्यतन रखने संबंधी दिशा-निर्देश के साथ विश्वविद्यालय के स्तर पर आधरभूत संरचना को दुरुस्त करने की बात कही। इस दौरान विभागाध्यक्ष खुर्शीद अख्तर, राजीव रंजन के अलावा अन्य विभागीय शिक्षक और कर्मी मौजूद थे। इसके उपरांत कुलपति ने प्रथम और दूसरे सत्र में विश्वविद्यालय के नये और पुराने अकादमिक भवन में संचालित किये जा रहे कक्षाओं का भी जायजा लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version