रांची। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव और झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव लाल को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की सहमति के बाद कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। बता दे कि संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के यहां इडी की रेड में 35 करोड़ से अधिक की रकम बरामद होने के बाद इडी की टीम ने संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया है। संजीव लाल अभी रिमांड पर हैं। उनसे इस संबंध में पूछताछ जारी है।

संजीव कुमार लाल आप्त सचिव संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास मंत्री, ग्रामीण कार्य मंत्री एवं पंचायती राज विभाग को मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव लाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार रांची क्षेत्रीय कार्यालय ने 7 मई को पत्र लिखकर झारखंड सरकार को यह सूचित किया था कि संजीव लाल को पीएमएलए 2002 की धारा 3 के तहत परिभाषित एवं धारा चार के तहत दंडनीय धन शोधन के अपराध के लिए पीएमएलए 2002 की धारा 19 के तहत 7 मई को 12:40 गिरफ्तार किया गया है।

7 मई को ही विशेष पीएमएलए कोर्ट में उन्हें पेश किया गया। वहां से पूछताछ के लिए इडी को छह दिनों की संजीव लाल की रिमांड मिली।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version