अररिया। अररिया में 23 जनवरी को दिनदहाड़े हुए एक्सिस बैंक में एक करोड़ 31 हजार लूटकांड मामले में फरार चल रहे वांछित अपराधी शंकर यादव को पटना एसटीएफ की टीम ने अररिया जिला पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधी सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र के मधुरा वार्ड संख्या 7 का रहने वाला शंकर यादव पिता – सुरो यादव है।अररिया पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम ने रविवार को शंकर यादव को अररिया सुपौल सीमा क्षेत्र के भरगामा जदिया के पास से गिरफ्तार किया।

शंकर यादव पर अररिया और सहरसा के विभिन्न थाना में लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।पुलिस बैंक लूटकांड के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

एक्सिस बैंक लूटकांड मामले में अब तक आठ बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बैंक के फिल्ड ऑफिसर समेत सात लोगों को पुलिस ने इससे पहले गिरफ्तार किया गया था।नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि शंकर यादव के खिलाफ बैंक लूटकांड मामले में पर्याप्त साक्ष्य पुलिस को मिले थे।सौर बाजार के प्रेमराज उर्फ संठी की गिरफ्तारी के बाद शंकर यादव का नाम बैंक लूटकांड में सामने आया था और तब से पुलिस इनको तलाश रही थी।शंकर यादव घटना के बाद से ही फरार था और महानगर में छिपकर रह रहा था।पुलिस वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए शंकर यादव के बिहार आते ही उनका पीछा करते हुए उनको गिरफ्तार किया।बैंक लूटकांड मामले में पुलिस अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version