गिरिडीह। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पेसम की सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा काशी विश्वनाथ की धरती से अपना नामांकन कर सीधे बाबा बैद्यनाथ और पार्श्वनाथ की धरती पर आये हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का स्रोत आप जनता हैं। जो जनसैलाब उमड़ा है, वह मोदी के काम की गारंटी है।
यूपीए ने देश को बदलने के लिए नहीं, खुद का अस्तित्व बचाने के लिए यह गठबंधन बनाया है और नया नाम इंडी गठबंधन दिया है। उन्होंने कहा कि देश का नेता चुनना है। प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है। इसके लिए चुनाव हो रहा है। हमने अपना प्रधानमंत्री चुन लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो पिछले 10 वर्ष से देश की सेवा कर रहे हैं, इस बार भी जितायेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो विकास किया है, उसे जारी रखने की जिम्मेवारी आप लोगों पर है।