-सातवें चरण के चुनाव लिए 68 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बाद सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम पहुंच चुके हैं। उन्हें विधिवत सील किया जा चुका है। मतदान से लेकर ईवीएम के स्ट्रांग रूम तक पहुंचने तक किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि चौथे चरण के मतदान प्रतिशत की फाइनल रिपोर्ट डिजिटल स्वरूप में अपडेट हो रही है।

रवि कुमार मंगलवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर के साथ संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सातवें चरण के चुनाव के लिए अब तक 68 लोगों ने नामांकन किया है। राजमहल (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। दुमका (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 22 नामांकन किया गया है। गोड्डा से सर्वाधिक 29 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 01 अरब 16 करोड़ 47 लाख की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की गई है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी चौथे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा : एवी होमकर

राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने बताया कि व्यापक तैयारी से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी इस बार चौथे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा। इस चरण का चुनाव पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने बताया कि चौथे चरण के चुनाव से जुड़े नौ जिले घोर उग्रवाद प्रभावित थे। इनमें 1376 मतदान केंद्र नक्सल गतिविधियों से जुड़े थे। यह एक चुनौती थी। इससे निबटने के लिए चुनाव पूर्व से ही व्यापक तैयारी की गयी थी।

होमकर ने बताया कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ), राज्य पुलिस, कोबरा और जगुआर के जवानों ने लगातार इलाके में गश्त लगाकर उग्रवादियों के मूवमेंट को बाधित कर दिया था। राज्य स्तर पर इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। चौथे चरण के चुनाव से जुड़े पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार की पुलिस के साथ समन्वय बना कर काम किया गया।

होमकर ने बताया कि 35 इंटर स्टेट चेकपोस्ट बनाये गये थे और 85 जगह बार्डर को सील किया गया था। इसका परिणाम यह निकला कि 24 स्थानों पर मतदाता पहली बार अपने निवास स्थान के पास शांतिपूर्ण ढंग से मतदान में हिस्सा ले पाये। इन 24 स्थानों में गुमला के 13, गढ़वा का एक, चाईबासा के आठ और सिमडेगा के दो मतदान केंद्र शामिल थे। उन्होंने बताया कि चौथे चरण के मतदान के दौरान कुल 12 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें 10 आदर्श आचार संहिता के उल्लघन के और दो मामले मामूली झड़प के हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version