रांची। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 मार्केट स्थित खुशी टेलीकॉम दुकान में चोरों ने गैस कटर से मोबाइल दुकान का शटर काटकर नकदी सहित लाखों रुपये के समान ले उड़े। शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर दुकान का ग्रिल और शटर काटा। फिर दुकान से 25 लाख के मोबाइल और 5.50 लाख कैश लेकर फरार हो गये।

 

घटना की जानकारी दुकान मालिक प्रमोद कुमार को दुकान में चोरी होने की घटना की जानकारी रविवार की सुबह मिली। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच के दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों जा चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है चोर की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। चोरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version