रांची। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 20897 हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी में परिवर्तन किया है। 10 जून से यह ट्रेन बदले हुए टाइम टेबल से चलेगी, जिसके लिए रेलवे ने शिड्यूल भी जारी कर दिया है। हावड़ा से प्रस्थान 14.35 बजे और रांची में आगमन रात दस बजे होगा।
हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का समय 10 जून से बदलाव, हावड़ा से ट्रेन अब दिन के 2.35 में खुलेगी
Previous Articleसीसीएल कोयला खदान में चार मजदूरों को ग्रामीणों ने पीटा, काम बंद करने की दी धमकी, गुस्से में मजदूर
Next Article चतरा में नक्सलियों ने पिता-पुत्र को मौत के घाट उतारा