रांची। रांची के खलारी में स्थित सीसीएल एनके एरिया की विश्व बैंक संपोषित केडीएच परियोजना के कोयला खदान में काम कर रहे मजदूरों के साथ ग्रामीणों ने शनिवार रात जमकर मारपीट की है। घटना में चार कर्मचारी घायल हुए हैं, जिन्हें डकरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने मजदूरों से कहा है कि वे काम बंद कर दें।
कोयला खदान के घायल कर्मियों ने बताया कि हमला करने वालों की संख्या 10 के आसपास थी। वे सभी लोग जामुनदोहर बस्ती के रहने वाले हैं। उन्हीं लोगों ने उनके साथ मारपीट की। ग्रामीणों ने खदान में काम कर रहे लोगों से कहा कि वे काम बंद कर दें। यदि काम बंद नहीं किया तो उसका परिणाम उन्हें भुगतना होगा।
सीसीएल प्रबंधन के पीओ अनील कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस से बात करके दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमलोग मारपीट करने वालों की पहचान करने में लगे हुए हैं, ताकि उन्हें नामजद अभियुक्त बनाया जा सके। श्रमिक संगठन के लोगों ने घटना के विरोध में रात से ही पूरे परियोजना का काम बंद करा दिया है।