धनबाद। शहर के बिरसा मुंडा पार्क स्थित आठ लाइन पर सोमवार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार दो बहनों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो सवार प्रदीप मंडल और राजू मंडल को पकड़कर मौके पर पहुंची धनबाद थाना पुलिस के हवाले कर दिया। मृतकों में डिनोबली स्कूल भूली की नौवीं की छात्रा जिया और उसकी बड़ी बहन है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो मेमको मोड़ की तरफ से विनोद बिहारी चौक की तरफ से काफी तेज गति से आ रही थी। इस बीच स्कॉर्पियो दो लेन का डिवाइडर फांद कर तीसरी लेन में आ गया। इसी दौरान सामने से आ रही स्कूटी को स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बहनों की मौत हो गई। इस घटना में स्कॉर्पियो चालक प्रदीप मंडल और राजू मंडल स्कॉर्पियो का एयरबैग खुलने से बच गए। उन्हें इस घटना में मामूली चोटें आईं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version