ज्ञापन सौंपकर सभी पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर करने की मांग की
रांची। प्रदेश भाजपा की ओर से सोमवार को पाकिस्तानी भारत छोड़ो कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान भारत सरकार के समर्थन में अलग-अलग जिलों से सभी पाकिस्तानियों को बाहर किये जाने की मांग को लेकर आक्रोश प्रदर्शन किया। जिलों के डीसी को ज्ञापन सौंपकर सभी वैध, अवैध पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें बाहर करने की मांग की। रांची में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सीपी सिंह, नवीन जायसवाल सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी प्रदर्शन में मौजूद रहे। बाबूलाल ने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। देश की जनता प्रधानमंत्री के साथ आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में एकजुट होकर खड़ी है। सरकार ने आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अनेक कठोर निर्णय लिये हैं। इसी क्रम में गृह मंत्रालय भारत सरकार ने विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 3(1) के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए वीजा को निलंबित किया है। भाजपा राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोच्चता देती है। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति केंद्र ने अपनायी है। पहलगाम आतंकी हमला हम सब न भूलेंगे, न माफ करेंगे। पाकिस्तान लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल है। पहलगाम में किये गये हिंदू नरसंहार के खिलाफ भाजपा रांची जिला के द्वारा पाकिस्तानियों भारत छोड़ो नारे के साथ आयोजित आक्रोश प्रदर्शन बेहद महत्वपूर्ण है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पहलगाम में 28 बेगुनाह को धर्म पूछ कर हत्या करने वाले आतंकी, जो पाकिस्तान से आये थे, उनके इस कायरतापूर्ण कार्य को लेकर भारत सरकार ने यहां रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है। ऐसे में पूरे देश से पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन झारखंड सरकार ने अभी तक किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान भेजने की पहल शुरू तक नहीं की है। उन्हें जानकारी मिली है कि रांची स्थित कई मोहल्ले में वर्षों से पाकिस्तानी नागरिक अपने बेटे-बेटियों, नाती नतिनी और पोते-पोतियों के साथ सरकारी लाभ लेते हुए गुजर बसर कर रहे हैं।

उन्होंने रांची डीसी को ज्ञापन के माध्यम से मांग करते कहा कि इन सभी पाकिस्तानियों को चिह्नित करें और अविलंब पाकिस्तान भेजने की व्यवस्था राज्य सरकार करे।

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version