रांची। डीएमओ ऑफिस में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को एसीबी रांची की टीम ने कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए विंदेश तिर्की को दो हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि एसीबी को सूचना मिली थी कि कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा खनन संबंधी डाटा एंट्री के नाम पर घूस की मांग की जा रही थी। जबकि वादी घूस देने की तैयार नहीं था। जिसके बाद इसकी शिकायत एसीबी की गयी। जिसके बाद एसीबी के द्वारा मामले का सत्यापन किया गया, सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी। जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version