खूंटी। खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर रनिया थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव के पास सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर में आग लगा दी। इस दौरान रोड रोलर जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार उक्त रोड रोलर खूंटी के शिव कुमार साहू कंस्ट्रक्शन का बताया जाता है। आग किसने और क्यों लगाई, इसका खुलासा तो नहीं हो सका है, पर आशंका जताई जाती है कि ठेकेदार द्वारा लेवी की रकम नहीं देने के कारण अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

उल्लेखनीय है कि एसकेएस कंपनी द्वारा इन दिनों खूंटी-सिमडेगा रोड का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। मंगलवार को सुबह घटना की सूचना मिलते ही तोरपा के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमर जायसवाल सहित कई अधिकारी और पुलिस कर्मी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version