कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने 2 मई को जेपीएससी अध्यक्ष को लिखा पत्र
रांची। राज्य सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिख कर परीक्षा कैलेंडर जारी करने का निर्देश दिया है। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने 2 मई को इस संबंध में जेपीएससी अध्यक्ष को पत्र लिखा है। उसमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने जनवरी 2025 में हुई कैबिनेट की पहली बैठक में परीक्षा कैलेंडर जारी करने का फैसला किया था। लेकिन अब तक परीक्षा का कैलेंडर जारी नहीं हो सका। जबकि अब जेपीएससी चेयरमैन के पद पर भी नियुक्ति हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद जेपीएससी जल्द ही परीक्षा कैलेंडर जारी कर देगा। यहां मालूम हो कि पिछले दिनों झारखंड कर्मचारी चयन आयोग अपना परीक्षा कैलेंडर जारी कर चुका है।

जेपीएससी मेंस के परीक्षाफल को लेकर छात्र आक्रोशित
इधर, जेपीएससी 11 वीं से 13 वीं की सिविल सेवा परीक्षा के मेंस का रिजल्ट अब तक प्रकाशित नहीं होने से छात्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रिजल्ट के बारे में जेपीएससी चेयरमैन एलबी खियांग्ते से पूछने पर उन्होंने सिर्फ इतना भर कहा-कीप पेसेंश। मालूम हो कि पिछले साल जेपीएससी मेंस की परीक्षा हुई थी। लगभग आठ माह से अधिक का समय बीत चुका है। बीच में जेपीएससी चेयरमैन का पद खाली रहा। इससे परीक्षाफल प्रकाशन में विलंब का मुख्य कारण बताया गया। हालांकि आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि परीक्षाफल प्रकाशन की कयावद तेज कर दी गयी है। जल्द ही परीक्षाफल का प्रकाशन होने की उम्मीद है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version