16नई दिल्ली। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के पूरा होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपने आवास पर कैबिनेट की मीटिंग के बाद राष्ट्रपति से मिलने का फैसला किया। पीएम राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां दोनों के बीच मुलाकात में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सैन्य बलों की तरफ से अंजाम दिए गए स्ट्राइक की पूरी जानकारी दी।

पीओके, पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सख्त जवाबी कार्रवाई में मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। सेना रात 1.05 बजे से लेकर 1.30 के दौरान 25 मिनट के भीतर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल रहे। भारतीय सेना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में 5 और पाकिस्तान में 4 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया।

अपने अधिकार का किया इस्तेमाल
सरकार ने बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देकर भारत ने पहलगाम जैसे सीमापार हमलों पर जवाब देने, उन्हें रोकने और धता बताने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि उसका ध्यान आतंकी ढांचे को नष्ट करने और आतंकवादियों को निष्क्रिय करने पर केंद्रित है।

सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमले के बारे में जानकारी देने के लिए बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने इस ऐक्शन को लेकर विरोध जताया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुधवार तड़के आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से किए गए मिसाइल हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि उनके देश को ‘करारा जवाब’ देने का पूरा अधिकार है।

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version