रांची। रांची जिला प्रशासन ने सरकारी जमीनों की पहचान और सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठाया है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जिले के सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में हर सरकारी प्लॉट पर सरकारी भूमि से संबंधित सूचना पट्ट लगाना सुनिश्चित करें। इस सूचना पट्ट पर जिला और संबंधित अंचल/मौजा का नाम, हल्का संख्या, थाना संख्या, खाता संख्या, प्लॉट संख्या, कुल रकबा व भूमि का प्रकार लिखना अनिवार्य है।

इसके साथ ही अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सरकारी जमीनों की स्पष्ट मार्किंग करें और प्रत्येक पट्ट की तस्वीर जिला कार्यालय को भेजें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में सरकारी भूमि जैसे गैर मजरूआ, खास, मालिक, आम, जंगल-झाड़ी, खासमहल व कैसरे हिंद किस्म की भूमि मौजूद है, जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित अंचल अधिकारियों की होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version