रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 110 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू की नयी तारीखें घोषित कर दी हैं। अब यह इंटरव्यू 22 से 25 मई तक आयोजित किया जायेगा। अभ्यर्थी अपनी जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

73 अभ्यर्थियों के आवेदन खारिज कर दिये गये हैं, जिनका कारण अनुभव की अनिवार्यता पूरी न करना, न्यूनतम आयु सीमा से कम होना और अन्य तकनीकी या दस्तावेज संबंधी खामियां हैं। केवल वही अभ्यर्थी इंटरव्यू में बैठ सकते हैं, जिन्होंने सभी आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की शर्तें पूरी की हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version