पूर्वी सिंहभूम। एमजीएम अस्पताल में शनिवार को बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से हुए भीषण हादसे में अबतक तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी खुद देर रात जमशेदपुर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मौके से ही स्पष्ट रूप से कहा कि घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने वहां मौजूद जमशेदपुर के उपायुक्त को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उनके साथ जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हादसे में गोविंदपुर निवासी लुकास साइमन तिर्की, साकची के डेविड जोनसन और सरायकेला निवासी श्रीचंद तांती की मौत हो गई। श्रीचंद तांती की मां रेणुका देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया है।

घटना के समय बिल्डिंग में कुल 15 लोग मौजूद थे, जिनमें से 12 को घायलावस्था में बाहर निकाला गया और तीन लोगों के शव बरामद किए गए। देर शाम एनडीआरएफ की टीम भी राहत कार्य के लिए जमशेदपुर पहुंची और टाटा स्टील और जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार इस तरह की लापरवाही को बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी और इस मामले में दोषियों की पहचान कर तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version